बलारिया फाटक पर लगा भीषण जाम , श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से थमी रफ्तार

इटावा बालाजी और चौथ माता के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालु तीन घंटे तक फंसे रहे जाम में 

 चौथ का बरवाड़ा: शनिवार को बलरिया रेलवे फाटक पर भयंकर जाम लग गया। शनिवार होने के कारण इटावा बालाजी और चौथ माता मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जयपुर और आसपास के जिलों से वाहन लेकर पहुंचे।

 श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ के कारण फोर व्हीलर और बसों की लंबी कतारें लग गईं। फाटक बंद होने के साथ ही वाहनों की भीड़ इतनी बढ़ी कि करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

 
सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन लगातार जारी था। इसी दौरान रेलवे फाटक बंद हुआ और रेलवे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। लगभग 1 किलोमीटर तक गाड़ियों का जाम लगने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

 जाम के कारण महिलाओं तथा बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बलारिया रेलवे फाटक पर हर सप्ताह शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाए और चतुर्थी तथा शनिवार को यहां पुलिस की तैनाती की जाए

No comments:

Powered by Blogger.